मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है
तुम जान नही पाए कि मेरी जान हो तुम
दुनिया जिसे जान कहती है
उसे मैं तुम्हारे नाम से जानता हूँ
वो क़ातिल तो नहीं है फिर भी
लगता है जान ले गयी मेरी
दिल जिस पे मरता है
वो आफत ए जान तुम ही हो
दिल चुरा कर बड़ी अदा से बोली
वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी
सफल होने के लिए क्या बेहतर होगा
आपसे बेहतर कोई नहीं जानता होगा
मार मार कर देंगे तुम्हें छिल आ मत जाना मालवामिल
मार मार कर देंगे तुम्हें छिल आ मत जाना मालवामिल
उजाला आपन याद क हमरे साथ रहे द
न जाने कवने गली में जिनगी क शाम हो जाइ